बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- लगातार बढ़ रही ठंड ने लोगों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। ठंड के मौसम में हड्डियां जकड़ने लगी हैं और गठिया, जोड़ों के दर्द जैसी पुरानी बीमारियां उभर रही हैं। वहीं, ब्लड सर्कुलेशन कम होने के कारण हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया है। मंगलवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। दोपहर तक एक हजार से अधिक मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार सर्दी में रक्त नलिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे रक्तचाप बढ़ सकता है। इसका सीधा असर दिल और दिमाग पर पड़ता है। अस्पतालों में ठंड बढ़ने के साथ हड्डियों के दर्द, हाई बीपी और हृदय से जुड़ी शिकायतों वाले मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चे और बुजुर्ग इस मौसम में सबसे अधिक जोखिम में हैं। बुजुर्गों में पहले से मौजूद ब...