कटिहार, दिसम्बर 23 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अत्यधिक ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिला दण्डाधिकारी आशुतोष द्विवेदी के आदेश के आलोक में जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों की शैक्षणिक गतिविधियों के समय में अस्थायी बदलाव किया जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने बताया कि अत्यधिक ठंड के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत यह आदेश जारी किया गया है। इसके अनुसार जिले के सभी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में किसी भी कक्षा की पढ़ाई सुबह 10:00 बजे से पहले और अपराह्न 3:30 बजे के बाद संचालित नहीं...