पटना, जनवरी 10 -- कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जहां प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है, वहीं कुछ निजी स्कूल संचालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए शुक्रवार को कई स्कूल खुले रहे और छोटे-छोटे बच्चे ठिठुरते हुए पढ़ने जाने को मजबूर दिखे। इतनी भीषण सर्दी में नौनिहालों को स्कूल बुलाना सीधे तौर पर उनकी सेहत से खिलवाड़ है, लेकिन स्कूल प्रबंधन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा। जब इस बारे में एक स्कूल संचालक से सवाल किया गया, तो उन्होंने अजीब तर्क देते हुए कहा कि अगर बच्चे स्कूल नहीं आएंगे तो उनकी पढ़ाई का नुकसान होगा और वे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। यह भी पढ़ें- खाक चौक के संत मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर करेंगे पर्व स्नान जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई वहीं, सर...