पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। तापमान में लगातार गिरावट के बीच नगर निगम क्षेत्र की करीब तीन लाख आबादी ठंड से जूझ रही है, लेकिन राहत के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। 46 वार्डों वाले नगर निगम क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नाम मात्र है। शहर के चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार और रैन बसेरों के आसपास ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त अलाव नहीं जलाए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मजबूरी में कई जगह स्थानीय लोग निजी स्तर पर अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस भीषण ठंड में कोई भी स्वयंसेवी संस्था अब तक आगे नहीं आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड को लेकर खासकर सुबह और रात के समय हालात ज्यादा खराब हो जाते हैं, जब दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, ठ...