पूर्णिया, जनवरी 10 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया ने व्यवहार न्यायालय परिसर में जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कड़ाके की ठंड में गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया के अध्यक्ष कन्हैयाजी चौधरी ने की। उनके द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सुनील कुमार भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार केवल कानूनी सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति मानवीय दायित्व निभाना भी उसका प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार क...