हाथरस, दिसम्बर 27 -- सादाबाद संवाददाता - कड़ाके की ठंड को देखते हुए सादाबाद तहसील सभागार में प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गरीब, निराश्रित, वृद्ध एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि सरकार गरीबों, निराश्रितों और असहाय लोगों के कल्याण के लिए लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। कंबल वितरण भी इसी क्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, ताकि कोई भी बेसहारा व्यक्ति ठंड में परेशानी का सामना न करे।इस अवसर पर एसडीएम मनीष चौधरी एवं तहसीलदार हेमंत चौधरी ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशासन की भूमिका पर प्रक...