औरंगाबाद, दिसम्बर 21 -- पिछले कई दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसके बावजूद गोह प्रखंड में प्रशासन की ओर से अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। इसको लेकर समाजवादी सह जनसुराज पार्टी के नेता सीताराम दुखारी, सुरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, कामदेव चंद्रवंशी, दीनानाथ चंद्रवंशी, अमरेश कुमार, रविनंदन, संजय कुमार यादव, अनिल शर्मा और बृजमोहन वर्मा सहित कई लोगों ने प्रखंड मुख्यालय में अलाव जलाने की मांग सक्षम अधिकारियों से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...