घाटशिला, दिसम्बर 29 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत राजलाबाँध पंचायत में मानवता की मिसाल पेश की गई। झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबलों का वितरण पंचायत सचिवालय परिसर में गरीब,असहाय और जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच किया गया। यह वितरण कार्यक्रम मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया डोमा नायेक, उप मुखिया पप्पू राउत और पंचायत सचिव अवनि शंकर नायक की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।वहीं कंबल पाकर बुजुर्गों और असहाय लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। ग्रामीणों ने प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों के इस त्वरित प्रयास की सराहना की।साथ ही वितरण के दौरान मुखिया डोमा नायेक ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति कड़ाके की ठंड में असुरक्षित न रहे। उन्...