अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़, संवाददाता। डॉ. शंकर लाल शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ने कृष्णापुरी स्थित कार्यालय पर असहाय, दिव्यांग व विधवाओं को कंबल वितरित किए। कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर उनके चेहरे खिल गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अभिनेष शर्मा ने कहा कि गरीबों की सेवा ईश्वर की सेवा है। हम सबको समय-समय पर जरूरमंदों की सेवा करनी चाहिए। अध्यक्षता करते हुए संरक्षिका माया देवी ने बताया कि संस्था कई वर्षों से मदद करती आ रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महर्षि गौतम परिवार के संस्थापक एवं रुद्र पैलेस के मालिक प्रमेंद्र गौतम, संरक्षक वीडी गौड़ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षिका माया देवी व संचालन संरक्षक राकेश कुमार शर्मा ने किया। भाजपा बूथ अध्यक्ष भगवान गौड़, महामंत्री हिमांशु मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेबी रानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...