कुशीनगर, जनवरी 5 -- कुशीनगर। कप्तानगंज क्षेत्र के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोदरवार में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में सांस, खांसी और बुखार से परेशान मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा रही। डॉक्टर ने बीमारियों के लक्षण के आधार पर दवाइयां दीं और ठंड से बचने की सलाह दी। असना निवासी आकांक्षा सिंह, बोदरवार के सिद्धार्थ गौतम, अमडीहा के शिवशंकर, मठिया के शारदा पांडेय, अहिरौली निवासी संध्या, कुन्दूर के शिवरत, सुधियानी के रामप्रवेश, भलुही की सिद्धि, महुई के कन्हैया, अमडीहा के अंश, बोदरवार की अपूर्वा, तुर्कहां की मीरा, महुअवा डाबर की आरोही और घोघरा निवासी रविपाल सहित अनेंक लोग मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में इलाज कराने पहुंचे। उनका उपचार प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संजय भारद्वाज और दंत चिकित्सक प्रीति राय ने किया तथा दवा भी दी गई l इस स्वास्थ्य केंद्र से बड...