गंगापार, दिसम्बर 20 -- कड़ाके की ठंड में गरीब और असहाय बुजुर्गों को राहत पहुंचाने के लिए बारा विधायक डा वाचस्पति ने एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम, तहसीलदार बारा रोशनी सोलंकी, एसीपी बारा निकिता श्रीवास्तव,नायब तहसीलदार‌ शंकरगढ़ राकेश कुमार यादव ,नायब बारा विजय कुमार की मौजूदगी में शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में 250 से अधिक जरूरतमंद बुजुर्गों को कंबल वितरित किया।कंबल पा कर उनके चेहरों पर खुशी और संतोष झलक उठा। इस अवसर पर विधायक डॉ. वाचस्पति ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता करना ही उनका संकल्प है। जब तक कोई भी गरीब ठंड से कांपता रहेगा, तब तक उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...