देवरिया, जनवरी 4 -- कपरवार। क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ग्राम पंचायत कपरवार सहित कई प्रमुख स्थानों पर अब तक अलाव नहीं जलाए गए हैं। अलाव की व्यवस्था न होने से राहगीरों, मजदूरों, बुजुर्गों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। खासकर सुबह और शाम के समय ठंड अधिक बढ़ जाने से लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ रही है। तहसीलदार अरुण कुमार यादव ने बताया कि तहसील क्षेत्र में अलाव जलाए जा रहे हैं। यदि किसी स्थान पर अलाव नहीं जल रहा है तो इसकी सूचना दी जाए, ताकि संबंधित स्थानों पर तत्काल व्यवस्था कराई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...