पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- पीलीभीत। हिटी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और दुर्गावाहिनी नें बांग्लादेश में हो रही अमानवीय घटनाओं के प्रति नाराजगी व्यक्त की। आक्रोश जताते हुए देशनगर चौराहा पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का पुतला फूंका गया। खंड अध्यक्ष राहुल यादव ने कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से अमानवीय गतिविधियां बढ़ी हैं। हिंदूओं के मंदिर और संपत्ति, शासकीय कर्मचारी व लोगों के प्रति वैमनस्यता दिखाई जा रहीहै। मनमाने ढंग से लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। पुतला दहन करते वक्त संगठन के लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए भय का माहौल पैदा कर दिया गया है। संपूर्ण हिंदू समाज से आवाहन करता है कि बांग्लादेश में इस प्रकार की अमानवीय घटना के विरोध में पुतला दहन किया जाए। इस दौरान मुख्य रूप से राहुल यादव, सत्येंद्र वर्मा नगर संय...