लखीसराय, दिसम्बर 30 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। सोमवार को ठंड का असर और अधिक बढ़ता नजर आया। पूरे दिन आसमान में घने बादल छाए रहे और सूरज के दर्शन नहीं हुए। धूप न निकलने के कारण ठिठुरन और बढ़ गई, जिससे लोगों को दिनभर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। तेज सर्द हवाओं ने लोगों के हाथ-पैर बर्फ की तरह ठंडे कर दिए। हालात ऐसे रहे कि लोग अलाव, गर्म कपड़ों और बंद कमरों में सिमटने को मजबूर हो गए। सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। कोहरे और बादलों की वजह से दृश्यता भी कम रही। सड़कों पर आम दिनों की तुलना में आवाजाही कम दिखाई दी। जो लोग जरूरी काम से घरों से बाहर निकले, वे पूरी तरह ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आए। ठंड के कारण बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। ...