देवरिया, दिसम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए जिले में कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। पूरे दिन झींसा जैसा ओस पड़ता रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहा। जिले में पखवाड़े भर से ठंड का कहर जारी है। कड़ाके की ठंड में लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। गलन भरी ठंड में इजाफा होने पर डीएम दिव्या मित्तल के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने रविवार को कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों के बच्चों की छुट्टी कर दी है। आठवीं तक के सभी विद्यालय 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि अध्यापक विद्यालय जाकर विभागीय कार्य निपटायेंगे। पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड में बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है और उनके हाथ एवं पैर सुन्न हो जा रहे हैं। ठ...