घाटशिला, नवम्बर 20 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बुधवार की शाम को क्षेत्र में अचानक बढ़ी ठंड और शीतलहर को देखते हुए बहरागोड़ा अंचल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाजार क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव का इंतजाम किया। प्रशासन की इस मानवीय पहल से राहगीरों और बाज़ार में मौजूद लोगों ने सराहना की है। वहीं, प्रशासन ने विशेष रूप से इन भीड़-भाड़ वाले और प्रमुख स्थान जैसे पी डब्ल्यू डी चौक, बहरागोड़ा पुराना पंचायत भवन, कालियाडिंगा फ्लाईओवर के नीचे, कालियाडिंगा चौक और शिरिष तल चौक पर अलाव की व्यवस्था की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...