जामताड़ा, जनवरी 1 -- कड़ाके की ठंड के बीच जामताड़ा में नववर्ष का जश्न, पिकनिक स्पॉट से लेकर मंदिरों तक उमड़ी भीड़ जामताड़ा, प्रतिनिधि। पहली जनवरी को कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं के बावजूद जामताड़ा जिले में नववर्ष 2026 का स्वागत पूरे उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कनकनी के बीच लोगों का जोश ठंड पर भारी पड़ा। अहले सुबह से ही लोग मंदिरों और पिकनिक स्पॉट की ओर रुख करते नजर आए। अधिकांश लोगों ने नए साल की शुरुआत पूजा-अर्चना से की। इसके बाद सपरिवार पिकनिक का आनंद लिया। पूरे जिले में मंदिरों, पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थलों पर दिनभर लोगों की भारी भीड़ रही। लोगों ने गर्मजोशी के साथ नए साल का स्वागत किया और वर्ष 2025 को अलविदा कहा। प्राकृतिक सौंदर्य और मनमोहक दृश्यों ने सैलानियों को किया खासा आकर्षित: नववर्ष के पहले दिन लाधना डैम पर सैलानियों की भारी...