आगरा, जनवरी 1 -- गुरुवार को साल के पहले दिन फतेहपुरसीकरी में शेख सलीम चिश्ती की दरगाह और स्मारकों पर पर्यटकों व जायरीनों की भीड़ रही। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पर्यटन पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही। स्मारक परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की सुरक्षा टीम द्वारा भी जगह-जगह निगरानी की गई। थाना पुलिस द्वारा प्रमुख चौराहों और मार्गों पर जाम ना लगे इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया गया। इस दौरान घरेलू पर्यटकों की संख्या अधिक रही, जबकि विदेशी पर्यटक अपेक्षाकृत कम नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...