गढ़वा, दिसम्बर 20 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड में शुक्रवार को दिन भर घना कोहरा छाया रहा। सुबह से लेकर शाम तक आसमान में धुंध की मोटी चादर जमी रही। कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। लोग दिन भर अपने-अपने घरों में दुबके रहे और अत्यंत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलते दिखाई दिए। ठंड से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों से लेकर बाजार तक जगह-जगह लोग अलाव तापते नजर आए। सड़कों के किनारे, चौक-चौराहों और दुकानों के सामने जलती आग के सहारे लोग ठंड से राहत पाने का प्रयास करते रहे। सुबह और शाम के समय ठंड का प्रकोप सबसे अधिक रहा, जिससे विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।स्कूली बच्चों की स्थिति भी चिंताजनक बनी रही। जानकारी के अनुसार अभी तक कई विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर का वितरण...