रांची, सितम्बर 21 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा रविदास मुहल्ला निवासी दिनेश कुमार रवि को निवेश का झांसा देकर उनसे दो लाख रुपए की ठगी की गई है। इस संबंध में दिनेश कुमार रवि ने कड़कनाथ इंवेस्टमेंट कंपनी के संचालक जमील अख्तर, फरीद खान और तरूण राम के विरूद्ध डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिनेश ने बताया कि मामला डेज फ्यूचर एग्रो (कड़कनाथ) नामक कंपनी से जुड़ा है। आरोप है कि कंपनी के संचालक जमील अख्तर, उसके सहयोगी फरीद खान व तरुण राम ने दिनेश से निवेश के नाम पर दो लाख रुपये लिए, जो उन्होंने लोन लेकर दिए थे। पीड़ित के अनुसार, पैसा देने के बाद न तो वादा अनुसार रिटर्न मिला और न ही मूलधन वापस किया गया। बाद में दिए गए चेक भी बाउंस हो गए। पीड़ित ने बताया कि ठगी के चलते वह मानसिक रूप से परेशान हैं और आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब हो गई है। ...