जयपुर, जून 3 -- राजस्थान में भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 31 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते कई दिनों से पारा लगातार 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था, जिससे आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। अब मौसम ने करवट ली है और राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है।किन जिलों में रहेगा असर? मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में आज मौसम बदलेगा उनमें जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर, चूरू, बीकानेर, नागौर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, अजमेर, टोंक, कोटा, बूंदी, बाड़मेर, जैसलमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, बारां और धौ...