गाज़ियाबाद, जुलाई 3 -- ट्रांस हिंडन। कड़कड़ मॉडल क्षेत्र में गुरुवार को करीब पांच घंटे के लिए बिजली गुल रही। इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, वसुंधरा सेक्टर-2 में बुधवार देर रात करीब तीन घंटे बिजली गुल रहने से लोगों की नींद भी खराब हुई। तापमान बढ़ने के साथ ही गुरुवार को बिजली कटौती होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कड़कड़ मॉडल में मरम्मत कार्य के चलते दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। कड़कड़ मॉडल निवासी अरुण तोमर ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस दौरान सामान्य तौर पर रोज़ाना की तरह बिजली ट्रिपिंग लगी, लेकिन जब दो घंटे बीत जाने पर भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हुई, तो पता चला कि मरम्मत कार्य के चलते आपूर्ति बाधित की गई है। शाम पांच बजे तक ...