गाज़ियाबाद, फरवरी 16 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। कड़कड़ मॉडल गांव में नालियों के चोक होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। करीब 200 घरों में रहने वाले लोग परेशान हैं। एक माह से भरे पानी के कारण इलाके में बदबू फैल रही है। कड़कड़ मॉडल के लोगों का कहना है कि लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं हुई। इस कारण 300 मीटर के दायरे में सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है। स्थानीय निवासी अरुण का कहना है कि पानी भरा होने से सड़क खराब हो रही है। आए दिन इसमें दोपहिया वाहन चालक गिरते हैं। लगातार शिकायत के बाद भी सफाई नहीं हो रही। वहीं शीला देवी का कहना है कि घर से निकलना दूभर हो गया है। घर के अंदर तक बदबू रहती है। खाना बनाने और खाने तक का मन नहीं करता। यहां का जीवन पूरी तरह से नारकीय हो चुका है। वसुंधरा के जोनल प्रभारी सुनील राय का कहना कि नालियों की सफ...