गाज़ियाबाद, नवम्बर 21 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद के कड़कड़ मॉडल गांव के लोग पिछले दो माह से जर्जर पड़ी सड़क से परेशानी झेल रहे हैं। गांव में करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क को निर्माण कार्य के लिए तोड़ दिया गया था, लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। टूटी हुई सड़क से उड़ती धूल से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होती है। स्थानीय निवासी अरुण तोमर ने बताया कि सड़क टूटने के कारण उनके रोजमर्रा के आवागमन में दिक्कत होती है। रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और काम पर जाने वाले लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है, ताकि उन्हें इस समस्या से राहत मिल सके। वसुंधरा...