धनबाद, दिसम्बर 20 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। वर्ष के अंतिम माह दिसंबर में कड़कड़ाती ठंड व शीतलहरी के बावजूद प्रखंड प्रशासन की ओर से बाघमारा में अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं हुई है। इतना ही नहीं सरकार की ओर से गरीब गुरबों को मिलने वाला कंबल भी प्रखंड मुख्यालय तक नहीं पहुंचा है। बता दें कि इन दिनों लगातार तामपान गिरने से ठंड का प्रकोप बढ़ा है। वैसे पिछले वर्ष बाघमारा प्रखंड प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया था। परंतु इस वर्ष दिसंबर के तीसरे सप्ताह होने के बावजूद कंबल नहीं पहुंचा है। वैसे इस संबंध में पूछे जाने पर बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण यादव ने बताया कि एक दो दिनों में कंबल मुख्यालय पहुंच जाएगा। क्षेत्र के चौक चौराहों पर प्रशासन की ओर से वर्तमान में अलाव के लिए भी अभी तक कोई व्यवस्था नही की गई है। बीते वर्ष कुछ स...