नई दिल्ली, मई 18 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। कड़कड़डूमा अदालत ने चोरी से जुड़े मामले में अपने आदेशों व दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही मामले की जांच में लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। यह मामला साल 2013 में पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में एक नमकीन फैक्ट्री में चोरी से जुड़ा है। मामले में फैक्ट्री मालिक ने अपने ही तीन कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाया था। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि मामले में साल 2024 में दो बार और इस साल एक बार दिशानिर्देश जारी करने के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने कोई जांच पूरी नहीं की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...