रांची, अप्रैल 27 -- रांची। कडरू के ओल्ड व न्यू एजी कॉलोनी के निवासियों ने रविवार को कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। ऑल इंडिया वूमेन कॉन्फ्रेंस की अशोकनगर मुख्य शाखा और आप तक चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने भी दिवंगतों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। सभी ने एक स्वर में आतंकी हमले की घटना की निंदा की और इसे मानवता पर हमला बताया। सभी ने कायरतापूर्ण घटना की निंदा करते हुए धार्मिक उन्माद व कट्टरता को कभी भी बर्दाश्त नहीं करने का संकल्प दुहराया। इससे पूर्व कडरू हनुमान मंदिर के पास से सुजाता चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान सभी ने मशाल जलाकर विरोध प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...