सीतामढ़ी, सितम्बर 16 -- परसौनी। थाना क्षेत्र के कठौर गांव के वार्ड 13 में रविवार की रात्रि को शिक्षिका वंदना सिन्हा के घर में चोर ने घुसकर दो लाख रुपये नगद सहित लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिया। चोरी करने के दौरान कमरे में सो रही शिक्षिका व उनके पति को कमरे में बाहर से बंद कर दिया। वंदना सिन्हा एक सरकारी शिक्षिका है। मामले की जानकारी मिलने पर सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि को वंदना सिन्हा व अशोक चौधरी अपने कमरे में सो रहे थे। इसी बीच चोर ने छत के सहारे आंगन में प्रवेश कर पहले गृहस्वामी के कमरे को बाहर से बंद कर दो अन्य कमरे में घुसकर दीवान, आलमीरा में रखे करीब सवा दो लाख रुपया और सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर भाग निकला। जेवरात की किम्मत...