गौरीगंज, जनवरी 28 -- मुसाफिरखाना। तहसील क्षेत्र के कठौरा गांव में वृहद गौ संरक्षण केंद्र के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को तहसीलदार की मौजूदगी में राजस्व टीम ने प्रस्तावित जमीन का चिन्हांकन कार्य पूरा किया। गौरतलब है कि जगदीशपुर के कठौरा में वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण किया जाना है। गौशाला के निर्माण हेतु तहसील प्रशासन द्वारा कठौरा में 2 हेक्टेयर भूमि का प्रस्ताव किया गया है। मंगलवार को तहसीलदार राहुल सिंह की अध्यक्षता में पहुंची राजस्व टीम ने यूपी आरएनएसएस सुलतानपुर यूनिट के अवर अभियंता की मौजूदगी में गौशाला के निर्माण हेतु प्रस्तावित जमीन का चिन्हांकन कराकर उसे यूपी आरएनएसएस के सुपुर्दगी में दे दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...