लखनऊ, मार्च 16 -- चिनहट स्थित कठौता झील में रविवार सुबह एक युवती का शव उतराया मिला। सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाया। झील की बाउंड्री के पास उसकी चप्पलें भी पाई गईं। इस बीच एक युवक ने शव की पहचान यूपी 112 पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात टेलीकॉलर के तौर पर की। युवक ने पुलिस को बताया कि टेलीकॉलर उसकी दोस्त थी। दोनों के बीच रविवार रात फोन पर बात भी हुई थी। युवती कठौता झील में कैसे डूबी, इस बारे में युवक कोई जानकारी नहीं दे सका। संदेह के आधार पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसओ भरत पाठक ने बताया कि सुबह कठौता झील में शव मिलने की सूचना आई थी। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही थी। इस बीच कठौता निवासी प्रियांशु रावत मौके पर पहुंचा। उसने शव की पहचान सीतापुर संदना निवासी प्रियंका कनौजिया के तौर पर क...