लखनऊ, अप्रैल 29 -- नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मंगलवार को कठौता झील का निरीक्षण कर डिसिल्टिंग कार्य की प्रगति देखी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून से पूर्व जलभराव रोकने के लिए कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 80 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और 1.8 मेगावॉट सोलर यूनिट का भी जायजा लिया। नगर आयुक्त ने जलकल विभाग की जलापूर्ति तैयारियों और सीवर सफाई पर विशेष जोर देते हुए नागरिकों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...