लखनऊ, नवम्बर 11 -- कठौता झील वाटर वर्क्स अनुबंध घोटाले में आखिरकार जलकल विभाग ने एफआईआर दर्ज करा दी है। जलकल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले में गोमतीनगर थाने में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, एफआईआर की कॉपी अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है, जिससे विभागीय हलकों में चर्चाओं का दौर तेज है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने महाप्रबंधक से पूरी रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। महाप्रबंधक के जवाब से असंतुष्ट नगर आयुक्त नगर आयुक्त ने मंगलवार को जलकल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह से इस प्रकरण की जानकारी ली। महाप्रबंधक ने बताया कि ठेके में हुई अनियमितताओं और फाइल गायब होने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। लेकिन जब आयुक्त ने एफआईआर की कॉपी मांगी तो उन्हें बताया गया कि इसे ऑनलाइन दर्ज किया गया है और अभी प्...