लखनऊ, अक्टूबर 4 -- समीक्षा बैठक लखनऊ, प्रमुख संवाददाता लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी के कार्यालय में शनिवार को नगर निगम के विभागों की समीक्षा हुई। महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में बैठक में जलकल, मार्ग प्रकाश, अभियंत्रण, स्वास्थ्य, उद्यान, प्रचार, शौचालय, संपत्ति और पर्यावरण विभागों की कार्यप्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान कठौता और भरवारा झील की सफाई में देरी पर महापौर ने सख्त नाराजगी जताई। महापौर ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि जलकल विभाग के महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने इस कार्य की प्रगति रिपोर्ट सोमवार की शाम तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्वीकृत धनराशि से अधिक खर्च की जिम्मेदारी विभाग की होगी। उन्होंने कहा कि दिसम्बर तक दोनों झीलों की सफाई हर हाल में पूरी होनी चाहिए...