पौड़ी, अक्टूबर 10 -- पद्मश्री डॉ. यशवंत कठौच ने पौड़ी नगर क्षेत्र में पूर्व स्वीकृत संग्रहालय का अभी तक निर्माण कार्य नहीं होने पर चिंता जताई है। उन्होंने डीएम ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। साथ ही पौड़ी में उत्तराखंड इतिहास-संस्कृति संग्रहालय की स्थापना की मांग उठाई। मंडलीय संग्रहालय निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं संयोजक डॉ. कठौच ने बताया कि नगर की केंद्रीय स्थिति को देखते हुए प्रदेश के पूर्व पांच-पांच मुख्यमंत्रियों ने यहां संग्रहालय स्थापना घोषणाएं की थी। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी संग्रहालय के नाम पर केवल फाइलें ही घुमाई जा रही हैं। बताया कि वर्ष 1980 व 1998 में तत्कालीन यूपी सरकार ने पौड़ी में मंडलीय संग्रहालय निर्माण की स्वीकृति दी थी। तब जगह उपलब्ध नहीं होने के चलते इसका निर्माण नहीं हो पाया। जबकि 2015 में जिला काराग...