पूर्णिया, अगस्त 18 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जन्माष्टमी त्योहार के दूसरे दिन कठेली गांव में राधा कृष्ण मंदिर में बूंदाबांदी के बावजूद भी प्रतिमा दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। तीन दिनों तक लगने वाला मेला में आसपास के लोगों को छोड़कर दूर-दराज से भी लोग प्रतिमा दर्शन तथा मेला देखने के लिए पहुंच रहे हैं। बूंदाबांदी से छोटे-मोटे दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मंदिर में भजन कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। प्रतिमा दर्शनीय के लिए महिलाओं की भीड़ काफी उमड़ पड़ी है। मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। पूजा कमेटी के सदस्य मेला की सफलता में लगे हुए हैं। जलालगढ़ थाना पुलिस भी मेला में किसी तरह का कोई व्यवधान न हो पूरी तत्परता के साथ अपनी ड्यूटी में लगे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...