नई दिल्ली, जनवरी 14 -- जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के दूरदराज के गांवों में आतंकियों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए सुरक्षाबलों ने बुधवार को तलाशी अभियान तेज करते हुए घेराबंदी का दायरा बढ़ा दिया है। बिलावर तहसील के नाजोटे जंगली क्षेत्र में एक आतंकी की मौजूदगी की सूचना के बाद जब सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया, तो कई बार गोलियों की आवाज सुनाई दी। अधिकारियों ने बताया कि अभी आतंकियों और सुरक्षाबलों का सीधा आमना-सामना नहीं हुआ है। बताया कि आधी रात के आसपास आतंकी ने पास के इलाके में एक चरवाहे से खाना लिया और फिर जंगल के अंदर चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...