भभुआ, दिसम्बर 1 -- सुबह में पढ़ने, दोपहर भोजन करने, फिर छुट्टी के दौरान चार बार लगाती हैं फेरा पहले पास के मध्य विद्यालय में होती थी पढ़ाई, अब जाना पड़ता है हाई स्कूल में (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं की पढ़ाई का डगर कठिन हो गया है। पहले इन छात्राओं की पढ़ाई पास के मध्य विद्यालय में होती थी। लेकिन, अब पढ़ने की व्यवस्था अधौरा के उच्च माध्यमिक विद्यालय में की गई है, जिसकी दूरी करीब डेढ़ किमी. है। इन छात्राओं को सुबह में पढ़ने, दोपहर में खाना खाने अपने विद्यालय में आने, खाना खाकर उच्च माध्यमिक विद्यालय में जाने और छुट्टी होने पर लौटने में कुल करीब छह किमी. की दूरी तय करनी पड़ रही है। दसवीं कक्षा चंदा कुमारी, संगीता कुमारी, नौवीं कक्षा की नीलम कुमारी, माया कुमारी ने बताया क...