पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। आईएपीएसएम एवं आईसीएमआर की संयुक्त पहल पर वन हेल्थ प्रश्नोत्तरी का प्रारंम्भिक चरण सफल रहा। मेडिकल कॉलेज में सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा इंडियन एसोसिएशन आफ़ प्रीवेन्टिव एंड सोशल मेडिसिन (आईएपीएसएम) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की संयुक्त पहल के अंतर्गत वन हेल्थ विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य चिकित्सा विद्यार्थियों में वन हेल्थ दृष्टिकोण यानि मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य के परस्पर संबंध की समग्र समझ विकसित करना रहा। इस शैक्षणिक प्रतियोगिता में एमबीबीएस छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल दस दलों ने प्रतिभाग किया। होनहारों ने उत्साहजनक पहल दिखाई। प्रतिभागियों ने जनस्वास्थ्य, पशु-जनित रोगों, पर्यावरणीय प्रभाव, ...