सहरसा, अक्टूबर 29 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सूर्योपासना का महान लोकपर्व छठ सोमवार की संध्या अस्ताचलगामी एवं मंगलवार की सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर श्रद्धा, आस्था एवं उल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। नगर परिषद क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ अनुमंडल के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर पूजा-अर्चना की। कई श्रद्धालुओं ने इस वर्ष अपने घरों की छतों पर ही जलाशय बनाकर छठ मैया की उपासना की। वहीं भगवान् भास्कर की पूजा अर्चना करते दर्जनों महिला पुरुष छठव्रतियों ने कठिन व्रत दण्ड प्रणाम कर छठ घाट पहुंच पूजा अर्चना की। वहीं छठ घाट पर कई बच्चों का मुण्डन संस्कार भी किया ...