बदायूं, दिसम्बर 17 -- उझानी। भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्वावधान में ओम नमः शिवाय डॉ. वीपी सिंह सोलंकी इंटर कॉलेज रोहान में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर के दूसरे दिन अनुशासन, सेवा, साहस और राष्ट्रभक्ति का प्रेरक संगम देखने को मिला। शिविर में शामिल युवा स्काउट-गाइडों ने पूरे मनोयोग से प्राथमिक चिकित्सा, गांठें व बंधन, तंबू निर्माण, गैजेट्स निर्माण, आपदा प्रबंधन और मॉक ड्रिल का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान युद्धकालीन परिस्थितियों, प्राकृतिक आपदाओं और आकस्मिक घटनाओं में स्वयं की सुरक्षा तथा जनसामान्य को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की प्रभावी तकनीकों से अवगत कराया गया। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि आपातकाल में घबराहट सबसे बड़ा शत्रु होती है। संकट की घड़ी में धैर्य, विवेक और टीमवर्...