खगडि़या, मई 5 -- खगड़िया, नगर संवाददाता खगड़िया सदर प्रखंड के रसौंक पंचायत में रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने जिला परिषद योजना से बिषहरिया सड़क जियालाल खेत से माड़र दक्षिणी पंचायत के सीमान तक पीसीसी सड़क सहित लगभग 50 लाख 20 हजार 5 सौ रुपये की लागत से निर्मित छह योजनाओं का उद्घाटन किया। लोगों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि रणवीर-कृष्णा एक नाम नहीं, बल्कि आम जनमानस के विश्वास और आत्मीयता का प्रतीक मानकर प्यार दे रहें हैं। उन्होंने कहा इन योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। आमलोगों के जनजीवन कृषि और व्यवसायिक गतिविधियों को गति भी मिलेगी। जिप अध्यक्ष ने कहा आपके नेता खगड़िया का बेटा पूर्व विधायक रणवीर यादव के नेतृत्व और मार्ग दर्शन में सिर्फ खगड़िया विधानसभा क्ष...