कुशीनगर, जुलाई 13 -- कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के टीकर स्थित ज्ञानमती उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय में शनिवार को विधान परिषद सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने नवनिर्मित प्रयोगशाला का विधिवत उद्घाटन किया। एमएलसी ने कहा कि कठीन परिश्रम करके हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। कोई भी रास्ता मुश्किल नहीं है, सिर्फ मेहनत करने की जरूरत है। बच्चों कड़ी मेहनत करके अच्छे पद को सुशोभित करें, जिससे माता-पिता व विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन हो सके। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। अध्यक्षता करते हुये अशोक शाही ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक रंजना शाही, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिपराइच आनंद शाही, पूर्व चेयरमैन पिपराइच जितेंद्र जायसवाल, प्राचार्य डॉ. अनुज...