रांची, मई 31 -- कांके, प्रतिनिधि। अनीता इंटर कॉलेज कांके का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कॉमर्स संकाय में कुल 88 विद्यार्थियों में 80 प्रथम श्रेणी और सात द्वितीय श्रेणी से सफलता हासिल की। कॉमर्स संकाय में आर्यन आनंद पटेल 89.4% के साथ प्रथम, अनोखी केशरी 87% द्वितीय तथा गुड्डी कुमारी 86.8% के साथ तृतीय स्थान पर रही। विज्ञान संकाय में कुल 234 विद्यार्थियों में 153 प्रथम और 45 द्वितीय श्रेणी से सफल हुए। प्रथम अंजलि कुमारी 88%, द्वितीय नाजिश 86% और तृतीय मो* अयान 85.4% के साथ कॉलेज टॉपर रही। प्राचार्या सिस्टर रजनी कंचन ने सफलता के लिए कॉलेज सुप्रिरियर सिस्टर रुथ खलखो, सभी विद्यार्थियों सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बच्चों के कठिन परिश्रम का परिणाम जब संतोषजनक होता है तो उसकी सुखद अनुभूति प्राप्त होती है।

हिंदी हिन्दुस...