हाथरस, जुलाई 19 -- हाथरस। हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह में सीबीएसई और यूपी बोर्ड के मेधावियों को सम्मान मिला तो सैकड़ों प्रतिभावान छात्र छात्राएं झूम उठे। सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को मेंडू रोड स्थित पुलिस लाइन के ऑडिटोरियम पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्र्यापण करके मंगलायतन विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रोफेसर राजीव शर्मा, जनर मैनेजर मार्केटिंग अनुराग पांडेय के अलावा सीबीएसई स्कूलों से आए प्रबंधक आदि ने संयुक्त रुप से किया। अतिथि के बतौर सांसद अनूप प्रधान,डीएम राहुल पांडेय,एएसपी अशोक कुमार सिंह,चेयरमैन मेंडू सचेन्द्र कुशवाह की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह में 60 फीसदी से अधिक नंबर पाने वाले सभी बोर्ड के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया ...