गुमला, जून 12 -- डुमरी संवाददाता जनता हाई स्कूल नवाडीह में गुरूवार को मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टॉप 10 छात्राओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिससे माहौल उत्सवमय बन गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फादर पिंगल कुजूर ने छात्रों को संबोधित करते हुए प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने बाज पक्षी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब तक हम कठिन परिश्रम नहीं करेंगे, ऊंचाइयों तक नहीं पहुच सकते। आलस्य छोड़कर निरंतर प्रयास करना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों से जीवन में लगातार आगे बढ़ने का संकल्प लेने को कहा। विद्यालय की ओर से टॉप टेन छात्र-छात्राओं जैकलिन कुजूर,नेहा कुमारी,आयुष तिर्की,यश उरांव, अर्पणा कुमारी,दीपि...