प्रयागराज, सितम्बर 13 -- एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज का स्नातक समारोह 'एक नई यात्रा 2025 शनिवार को आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने छात्राओं को कठिनाइयों से संघर्ष कर आगे बढ़ने का संदेश दिया। छात्राओं ने गणेश वंदना और कृष्ण भक्ति गीतों से मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर विभिन्न संकायों की मेधावी छात्राओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक तथा छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं। बीएड की नंदिता बोस ओवरऑल टॉपर, राहत खुर्शीद को मोहिनी अमरनाथ टण्डन मेमोरियल छात्रवृत्ति प्रदान की गई। बीएड विभाग और विधि संकाय की वार्षिक पुस्तिकाओं का विमोचन भी हुआ। समारोह का संचालन कुमकुम तिवारी और नव्या सक्सेना ने किया तथा समापन राष्ट्रीय गान से हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. लालिमा सिंह, अंशिका आदि मौजूद रहीं। स्नातक वर्ग 2024-25 की मेधावी छात्राएं सम्मानित...