मुंगेर, दिसम्बर 23 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज मुंगेर परिसर में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट हंट परीक्षा (गणित) के पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ आलोक कुमार सिंह ने महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन के गणितीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को तार्किक चिंतन, निरंतर अभ्यास एवं नवाचार की भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि गणित विज्ञान एवं अभियंत्रण की आधारशिला है तथा यह विद्यार्थियों में समस्या...