संतकबीरनगर, नवम्बर 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कठिनइया नदी के पार की 50 हजार से अधिक की आबादी को अब मुख्य सड़क पर आने में कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सदर विधायक अंकुरराज तिवारी की पहल पर शासन से चमरसन-देवरी मार्ग पर स्थित कठिनईया नदी पर पुल बनाने के लिए मंजूरी मिल गई है। निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है। इसके लिए शासन से 156.39 लाख रुपए भी अवमुक्त हो गए हैं। पुल के बन जाने से मुख्यालय पर पहुंचने व जिले के पश्चिमी क्षेत्र में जाने के लिए 15 किमी की दूरी कम हो जाएगी। चमरसन और देवरी मार्ग के में कठिनइया नदी बहती है। इस मार्ग में नदी पर पुल नहीं होने की वजह से नागरिकों को मुसीबत का समान करना पड़ता था। बरसात के दिनों में नदी अपने रौ में बहती है और लोगों की राह को जटिल कर देती है। लोगों को ...