कन्नौज, नवम्बर 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कठिघरा के जले राजस्व अभिलेख तैयार होने का कार्य शुरू हो गया है। एसडीएम ने गांव पंहुच कर पंचायत घर में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को आकार पत्र 45 वितरित किए गए। कठिघरा गांव में लंबे इंतजार के बाद चकबंदी प्रक्रिया का सुखद अंत हुआ। उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने गांव में जाकर कृषकों के समक्ष चकबंदी आकार पत्र 45 का वितरण किया। कुल 471 खातेदारों के सापेक्ष 111 कृषकों को यह महत्वपूर्ण दस्तावेज सौंपा गया। इस अवसर पर चकबंदी अधिकारी छिबरामऊ, चकबंदी अधिकारी तिर्वा तथा सहायक चकबंदी अधिकारी छिबरामऊ मौजूद रहे। लगभग 45 वर्षों से चली आ रही, इस प्रक्रिया के पूरा होने पर कृषकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। जमीन के अभिलेख प्राप्त करने से उनकी पुरानी समस्याएं दूर हो ग...