लखीमपुरखीरी, जून 16 -- पलिया सम्पूर्णानगर रोड पर स्थित कठारे बाबा आश्रम परिसर में एक दिवसीय मेला व भंडारे का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। एक दिन के मेले में दूर-दूर से भक्त शामिल हुए। इस अवसर पर दिनेश मुनि महाराज ने पूजा अर्चना की। भक्त सोनू सहानी ने बताया कि हर साल कठारे बाबा आश्रम परिसर में मेले और भंडारे का आयोजन किया जाता है जिससे बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...